HDFC Securities Trading App क्या है? | What Is HDFC Securities Trading app In Hindi – पहले लोगो को अपना पैसा शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए कंपनी में जाना पड़ता है जिस कारण लोगो के साथ धोखधड़ी जैसे कई मामले देखने को मिले है लेकिन आज इस इंटरनेट की दुनिया मे आप online घर बैठे अपना पैसा Stock market में Invest करके होने वाली धोखधड़ी से खुद को बचा सकते है। Instrnet पर बहुत सारे Trading App devlop किये जा चुके है। जिनका use आप Trading करने के लिए कर सकते है।
आज हम आपको ऐसे भी एक Trading Android App के बारे में बताने जा रहे है जिससे भारत के Famous Bank HDFC ने लांच किया है जिससे HDFC securities Trading app के नाम से जाना जाता है यही आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए किसी बेहतरीन ट्रेडिंग एप को खोज रहे हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
HDFC securitiesTrading app क्या है? | What Is HDFC securitiesTrading app In Hindi
HDFC securities App play store पर मौजूद सभी Famous Trading app में से एक है जिससे वर्ष 2014 में HDFC securities Ltd. की ओर से लांच किया गया है। जिसे अधिकांश लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसे यूजर्स के अकॉर्डिंग बनाया गया है।
आप भी इसे डाउनलोड करके ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के इसे अभी तक 1 मिलियन से भी अधिक लोग कर चुके हैं। एचडीएफसी बैंक की सिक्योरिटी और फीचर्स की वजह से यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार की हाई रेटिंग प्रदान की है। यदि आप जानना चाहते हैं कि HDFC securities Trading app कैसे डाउनलोड करें? तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक Carefully पूरा पढ़ें।
Read More – IIFL Markets App क्या है? | What Is IIFL Markets App In Hindi
HDFC securities Trading app के फीचर्स
यह एक बहुत ही शानदार फीचर्स से भरपूर ट्रेडिंग एप है जिसमें आपको कई तरह के नीचे देखने को मिलेंगे जैसे-
Single Point of Access
यहां आप अपने ऑनलाइन trading Account के साथ स्टॉक को आसानी से खरीदने के साथ साथ बेच भी सकते है। HDFC securities Trading app में आपको Stock market से जुड़ी लेन देन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। ताकि users सही तरीके से अपने Invested Amount and Profit कमा सके।
24×7 Access
HDFC securities Trading app में users को Online trading के साथ Flexible बनाया गया है ताकि users इस App को कभी भी कही भी login करके Invest कर सके। इस App का use आप अपने Laptop, desktop, PC etc. के Internet Browser में इस्तेमाल कर सकते है।
Detailed Portfolio Reporting
इस App के द्वारा किये गए Portfolio के सभी मौजूदा शेयर्स का मूल्य, वर्तमान बाजार मूल्य, खरीदे गए शेयरों की संख्या, वर्तमान लाभ और कुछ लाभ बुकिंग जैसी महत्वपूर्ण जानकारी की विस्तृत रिपोर्ट को Stock holdings के sector-wise में प्राप्त कर सकते है।
Control order Placement Process
HDFC securities Trading app के माध्यम से आप Stock Market के सभी विकल्पों के साथ Fund को खरीद व बेच सकते है। इसके अलावा आप अपने ऑर्डर को नियंत्रित करने के लिए उन बाजारो के मूल्यों पर Triggers करने के लिए उचित सेवा प्रदान करते है।
HDFC securities Trading app कैसे डाउनलोड करें? | How to Download HDFC securities Trading App in Hindi
HDFC securities Trading app को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है अगर आप इस एप्लीकेशन को अभी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके शेयर मार्केट मैं इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं पुलिस का यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है। इसके अलावा हमने नीचे HDFC securities Trading app का डाउनलोड लिंक भी उपलब्ध कराया है इस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।