सबसे तेजी से पैसे बढ़ाने वाले 5 जबरदस्त म्युचुअल फंड स्कीम – पिछले 1 साल से शेयर मार्केट के प्रदर्शन की बात करें तो यहां से निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है। इसी के चलते ऐसे बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड की स्कीम रहे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना से भी अधिक कर दिया है। यदि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं और भविष्य में बेहतर मुनाफा प्राप्त करने की उम्मीद रखते हैं तो या आर्टिकल आपके बहुत ही काम आ सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको सबसे तेजी से पैसे बढ़ाने वाले 5 जबरदस्त म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे तेजी से पैसे बढ़ाने वाले 5 जबरदस्त म्यूचुअल फंड स्कीम
क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
क्वांट स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में लगभग 121.26% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को 125.29% अधिक का रिटर्न मिला है। यदि आपने 4 अक्टूबर 2020 को क्वांट स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम में मात्र ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹2,21,259 हो गई होती। इसके अलावा यदि आपने एसआईपी के जरिए प्रतिमाह ₹10,000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹1,79,968 हो गई होती।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को लगभग 96.18% का रिटर्न दिलाया है। यदि आपने 1 साल पहले इस म्यूच्यूअल फंड में ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹1,96,178 हो चुकी होती। इतना ही नहीं यदि आपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए इसमें प्रति माह ₹10,000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹1,66,992 हो चुकी होती।
Read More – 5 इक्विटी स्कीम जिन्होंने दिया 100 गुना से अधिक रिटर्न
कोटक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने भी पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 104.92% का बेहतर रिटर्न दिलाया है। यदि आपने आज से 1 साल पहले इस म्यूच्यूअल फंड स्कीम में ₹100000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹204917 हो चुकी होती। इसके अलावा एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को 94.19% का रिटर्न मिला। इसके अनुसार यदि आपने एसआईपी के जरिए प्रति महीने ₹10000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹1,66,443 हो चुकी होती।
एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 81.10% का रिटर्न दिलाया है। इसके अलावा एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को 81.13% का रिटर्न मिला है। इसका मतलब यह है कि अभी आपने 1 साल पहले इसमें ₹100000 का निवेश किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹181103 हो चुकी होती। इसके अलावा एसआईपी के जरिए प्रतिमाह ₹10000 का निवेश करने पर उसकी वैल्यू बढ़कर अब तक ₹160558 हो चुकी होती।
पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम
डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों को पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में 92.6% का रिटर्न दिलाया है। इसके अलावा एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को 87.57% के लगभग रिटर्न मिला है। इसका मतलब यह है कि यदि आपने ₹100000 का डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट किया होता तो अब तक उसकी वैल्यू बढ़कर ₹192259 हो चुकी होती। इसके अलावा एसआईपी के जरिए प्रतिमाह ₹10000 का निवेश करने पर उसकी वैल्यू बढ़कर अब तक ₹163478 हो चुकी होती।
निष्कर्ष
यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते तो ऊपर बताए गए 5 स्कीम में से किसी एक में या सभी में निवेश करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके अलावा आप एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड, महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना, एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड, एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम, इत्यादि में भी निवेश कर सकते हैं।