मेडिकल लोन क्या है? मेडिकल लोन कैसे प्राप्त करें? – दोस्तों कैसे हैं आप सभी? आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक बहुत इंपॉर्टेंट तथा यूज़फुल टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं मेडिकल लोन क्या है? मेडिकल लोन कैसे प्राप्त करें? मेडिकल लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता तथा दस्तावेज कौन से हैं? तो दोस्तों अगर आप भी मेडिकल लोन लेना चाहते हैं या फिर मेडिकल लोन कैसे लें इस बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में हम आपको मेडिकल लोन संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।
हमारे घर का बजट उस समय अचानक से बिगड़ जाता है जब हमारे घर में अचानक कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है। बीमारी कभी भी बता कर नहीं आती नहीं। हम सभी अपने घर में या अपने बैंक बैलेंस में किसी इमरजेंसी के लिए पैसे बचा कर रखते हैं लेकिन घर के किसी सदस्य के अचानक बीमार हो जाने पर या अचानक एक्सीडेंट हो जाने पर हमारी सारी जमा पूंजी उसी इलाज में खर्च हो जाती है जिसके बाद हमारे पास इमरजेंसी के लिए कोई धन नहीं बचता है।
Read More – बिजनेस लोन क्या है? बिजनेस लोन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है?
हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ रोज का खाते और रोज का कमाते हैं। इन लोगों के पास इतना धन नहीं होता है कि वह अपने बैंक बैलेंस में हजारों लाखों रुपए इकट्ठा करके रखिए। यदि इन लोगों के साथ कोई समस्या हो जाए या कोई बीमारी आ जाए तो उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं होते हैं। कई बार ऐसी भी परिस्थिति आई है जब पैसे ना होने के कारण इलाज के अभाव में लोगों की मृत्यु हो गई है।
भगवान ना करे आपके साथ ऐसी कोई समस्या हो पर आपको पता होना चाहिए कि इस परिस्थिति से कैसे निपटना है। आमतौर पर लोगों को मेडिकल लोन के बारे में जानकारी नहीं होती है जिस कारण वहां इस समस्या से नहीं बच पाते। यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप बीमारी के समय में अपना इलाज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप मेडिकल लोन ले सकते हैं। मेडिकल लोन लेना बहुत आसान है। मेडिकल लोन में हमें जितनी धनराशि मिल जाती है कि हम किसी का भी ऑपरेशन या महंगे अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।
मेडिकल लोन किसे कहते हैं?
इससे पहले कि हम आपको मेडिकल लोन लेने का प्रोसेस बताएं आपको यह मालूम होना चाहिए कि मेडिकल लोन किसे कहते हैं? यदि आपको मेडिकल लोन के बारे में नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं मेडिकल लोन भी एजुकेशन लोन पर्सनल लोन हाउस लोन वाहन लोन की तरह एक लोन होता है।
मेडिकल लोन में हमें अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने के लिए या उसका ऑपरेशन कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मेडिकल लोन के द्वारा हमें कितने पैसे मिलेंगे यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि इलाज में कितना खर्चा आ रहा है।
मेडिकल लोन लेने के लिए आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। आज लगभग सभी बैंक मेडिकल लोन देने की सुविधा प्रदान करती हैं। कोई भी बैंक मेडिकल लोन देने से पहले हॉस्पिटल के सभी क्लेम बिल या अन्य जरूरी कागजात चेक करती है इसके बावजूद मेडिकल लोन प्रदान किया जाता है।
मेडिकल लोन किस आधार पर दिया जाता है
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने प्रॉपर्टी के कागज बैंक में जमा करने पड़ते हैं। इसी प्रकार बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि मेडिकल लोन लेने पर हमें क्या जमा करना पड़ता है? आपकी जानकारी के लिए बता दूं मेडिकल लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार के कागजात को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है। मेडिकल लोन आपकी सैलरी के आधार पर दिया जाता है। मेडिकल लोन देने से पहले बैंक चेक करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर क्या है आपका सिबिल स्कोर क्या है आप की वार्षिक आय कितनी है आपने पूर्व में जो लोन लिया है उसका स्टेटस क्या है? यदि आप की छवि साफ-सुथरी है और आप ईमानदार हैं तो आपको आसानी से मेडिकल लोन मिल जाएगा।
मेडिकल लोन लेने में कितना समय लगता है ?
यहां पर सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह खड़ा होता है कि आखिर मेडिकल लोन लेने में कितना समय लगता है? यदि आप बैंक से वाहन लोन पर्सनल लोन या अन्य लोन लेना चाहते हैं तो इसमें कई महीनों का समय लग सकता है। लेकिन मेडिकल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत तेज होती है। आवेदन करने के 1 घंटे या कुछ घंटों के अंदर आपके मेडिकल लोन को अप्रूव कर दिया जाता है और आपको मेडिकल लोन दे दिया जाता है।
मेडिकल लोन किसको दिया जाता है?
बहुत से लोगों ने मेडिकल लोन का दुरुपयोग किया था। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मेडिकल लोन के नाम पर अपने बैंक अकाउंट में लोन ले लिया और उसका गलत इस्तेमाल किया। इसके बाद अब बैंक ने लाभार्थी के अकाउंट में मेडिकल लोन देना बंद कर दिया है। यदि आप मेडिकल लोन लेंगे तो आपके मेडिकल लोन का पैसा संबंधित हॉस्पिटल के अकाउंट में ऑटोमेटिक जमा कर दिया जाएगा। मेडिकल लोन किसी व्यक्ति के हाथ में ना देकर उस जगह पर दिया जाता है जहां पर आप अपना इलाज करवा रहे हैं।
मेडिकल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप मेडिकल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना चाहिए। मेडिकल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में नीचे बताया गया है।
- आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
- आय प्रमाण पत्र
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- Blank cheque
- तनख्वाह की रसीद
- यदि कोई बिजनेस करते हैं तो बिजनेस से प्राप्त इनकम का प्रमाण
कौन सी बैंक हमें मेडिकल लोन प्रदान करती हैं
आज जितने भी बैंक हैं वह सभी आपको मेडिकल लोन की सुविधा प्रदान करती हैं। मुख्य रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक महिंद्रा इंश्योरेंस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक मेडिकल लोन की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके अलावा कुछ निजी इंश्योरेंस कंपनी भी हैं जो मेडिकल लोन प्रदान करती हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया मेडिकल लोन क्या है? मेडिकल लोन कैसे लें? मेडिकल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें। आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।