Trickywould

Technology In Hindi

Menu
  • Home
  • Business
  • Insurance
  • Investmant
  • Loan
  • Mutual Fund
  • Share Market
Menu
LIC scheme : 10 लाख रुपए लगाएं, 22000रू महीने की पेंशन पाए

LIC scheme : 10 लाख रुपए लगाएं, 22000रू महीने की पेंशन पाए

Posted on August 12, 2021August 16, 2021 by admin

LIC scheme : 10 लाख रुपए लगाएं, 22000रू महीने की पेंशन पाए– आज के इस भाग दौड़ की दुनिया मेंहर कोई इतना ज्यादा व्यस्त है कि अपनी सेहत और जिम्मेदारियों का ख्याल ढंग से नहीं रख पा रहा। ऐसे में यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी थी कोई नहीं लेता मजबूरन उसके परिवार और बाल बच्चों को गरीबी का सामना करना पड़ता है।परंतु एलआईसी कैसी पॉलिसी है जिसके अंदर आपको जीवन बीमा जैसे बहुत सारे ऑफर्स मिलते हैं।

एल आई सी का पूरा नाम ही है लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन जिसका मतलब होता है किसी भी दुर्घटना में आपके जीवन की पूर्ण सुरक्षा। वैसे तो एलआईसी बहुत सारे ऐसे अवसर देती है जिसमें आपको कम लागत में ज्यादा पैसे प्राप्त होते हैं परंतु आजकल कुछ ऐसे नियम और लागू किए गए हैं जो आपके और आपके परिवार के लिए आगे के समय में काम दे सकते हैं। चलिए जानते हैं एलआईसी के कुछ इन्हीं पॉलिसियों के बारे में जिसमें आप 1000000 रुपए लगा कर के 22000 प्रतिमाह पेंशन पाया जा सकता है।तो चलिए जानते हैं एलआईसी की जुगाड़ के बारे में।

चलिए पहले जानते हैं एलआईसी की नई पेंशन योजना के बारे में

आज के समय में एलआईसी नहीं एक ऐसी पेंशन प्लान को लॉन्च किया है जिसमें एक बार निवेश करके पूरे जीवन का पेंशन पाने का प्रावधान बनाया गया है।यदि कोई व्यक्ति चाहे तो साथ में अपनी पत्नी को भी इस प्लान में शामिल कर सकता है जबकि उसकी मृत्यु की स्थिति पर बचे हुए व्यक्ति को जीवन रहत का पूरा पेंशन की राशि का भुगतान मिल जाएगा। दूसरे व्यक्ति की मृत्यु के बाद पेंशन का प्लान में जमा किया गया पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा जबकि यदि नॉमिनी नहीं है तो उसके जमा को गरीबों में बांट दिया जाएगा।

Read More – इन 5 योजनाओं में करें निवेश और पाएं बेहतर रिटर्न

एलआईसी का एक सरल पेंशन प्लान बनाया गया है जिसका यूआईएन नंबर 512 एंड 342 एक है। एलआईसी में एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जबकि इसके पेंशन प्लान में दो विकल्प होते हैं एक तो तहत अकेले पंचोली जाने की और दूसरा विकल्प पत्नी के साथ पेंशन ले जा सकने की।

पेंशन पाने की प्रक्रिया किस प्रकार होगी

एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम ₹1000 महीने की पेंशन देना अनिवार्य है जबकि इस पेंशन की सीमा निर्धारित नहीं है।ऐसे में कितनी ही पेंशन कब निकाल लिया जा सकता है एलआईसी सरल पेंशन प्लान में 40 साल के ऊपर जाने पर पेंशन देना शुरू कर देती है जिसमें व्यक्ति अपने हिसाब से पेंशन की राशि को नियुक्त कर सकता है।

जहां तक एलआईसी के अंतर्गत उम्र की बात की जाती है तो उसकी उम्र सीमा 80 तक निर्धारित की गई है यानी यदि कोई व्यक्ति 40 साल से लेकर 80 साल तक एलआईसी की पेंशन प्लान में शामिल होकर तुरंत पेंशन लेना शुरू कर सकता है । एलआईसी द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सरल पेंशन प्लान लागू कराया गया है।

ऑनलाइन पेंशन लेने आपको कई सारे फायदे दिए जा रहे हैं जबकि ऑफलाइन में ऐसा कुछ नहीं है। यह पेंशन आपको हर माह 3 माह पर छह माह पर यह सालाना आधार पर मिल सकती है आप कैसे पेंसिल लेना चाहते हैं यह चुनाव करना आपको है।

सरल पेंशन प्लान से कितना मिलेगा पेंशन

एलआईसी के अंतर्गत सरल पेंशन प्लान के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र मैं 1000000 रुपए की प्रीमियम एक बार में जमा करता है तो उसे सालाना ₹50250 की पेंशन राशि का भुगतान दिया जाएगा। यह पेंशन राशि अजीव दी जाएगी जब तक उसकी जीवनी रहेगी या पेंशन मासिक से लेकर सालाना आधार पर दी जा सकती है।

जबकि पेंशन प्लान के बाहर निकलने की जरूरत पर जमा पैसों में से 5% की कटौती करके बाकी पैसे लौटा दिया जाएगा।एलआईसी में यदि कोई 1000000 रुपए सिंगल प्रीमियम में जमा करके प्लान को लेता है तो उसे स्कीम के तौर पर ₹42 महीने को किसी अच्छी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में एलआईसी के तहत जमा कर आना शुरू कर देंगे। यह निवेश अगले 20 साल तक चलेगा और फिर चलिए जानते हैं आपकी 7 साल की उम्र होने पर ₹22000 की पेंशन कैसे मिलेगी।

60 साल की उम्र में कैसे पाएं ₹22000 महीना पेंशन

40 साल की उम्र में ₹42 प्रति माह की शुरूआत की गई म्यूच्यूअल फंड स्कीम में एलआईसी से आपको 20 साल बाद यानी कि जब आप की 60 साल की उम्र हो जाएगी तब करीब 40 लाख रुपए मिलेंगे जबकि यहां म्युचुअल फंड स्कीम में 12 फ़ीसदी रिटर्न्स माना गया है।ऐसे में आपको ₹1000000 सरल पेंशन प्लान में लगाए हैं तो उसके बदले आपको ₹4200 प्रतिमाह मिल रहा है अब बाकी 41लाख रुपए का निवेश एलआईसी के सरल पेंशन प्लान के कर दे तो आप को करीब ₹18000 महीने की नई पेंशन शुरू हो जाएगी। इस घटना से दोनों पेंशन को मिलाकर आपको हर माह ₹22000 महीने का पेंशनर जीवनी मिलेगी यह सबसे सरल तरीका है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • ये 5 छोटे स्टॉक आपको शेयर मार्केट में करा सकते हैं बड़ा मुनाफा
  • 3 बेस्ट SIP ऑप्शन, जहां पर आप पा सकते हैं सुरक्षित और अच्छा रिटर्न
  • टॉप 5 फंड, 2 साल में पैसा कर दिया 3 गुना
  • SBI Credit Card के 11 फायदे
  • Amazon Pay ICICI Credit Card क्या है? और इसके फायदे
  • सबसे तेजी से पैसे बढ़ाने वाले 5 जबरदस्त म्युचुअल फंड स्कीम
  • दशहरा, दिवाली के पहले खरीदें ये 5 शेयर, बाद में मिल सकता है बेहतर मुनाफा
  • PPF या ELSS, किसमें निवेश करना सही विकल्प है?
  • 5 इक्विटी स्कीम जिन्होंने दिया 100 गुना से अधिक रिटर्न
  • अक्टूबर में ये 5 शेयर्स दिला सकते हैं भविष्य में बेहतर मुनाफा

Categories

  • Blog (11)
  • Business (6)
  • Insurance (7)
  • Investmant (15)
  • Loan (8)
  • Mutual Fund (12)
  • Share Market (8)
  • Trading Application (3)

Archives

  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021

Site Information

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
©2023 Trickywould | Design: Newspaperly WordPress Theme