Trickywould

Technology In Hindi

Menu
  • Home
  • Business
  • Insurance
  • Investmant
  • Loan
  • Mutual Fund
  • Share Market
Menu
5 Mutual Fund : मार्च 2020 से अब तक कराया 340 फीसदी तक मुनाफा

5 Mutual Fund : मार्च 2020 से अब तक कराया 340 फीसदी तक मुनाफा

Posted on August 16, 2021August 16, 2021 by admin

5 Mutual Fund : मार्च 2020 से अब तक कराया 340 फीसदी तक मुनाफा – Mutual fund में निवेश करके लोगो का फायदा ही होता है। अगर आपको काम लागत में निवेश करना है तो आपके mutual fund एक बहुत ही अच्छा और संदर मौका है। कोई भी फंड में अपना पैसा लगने से पहले आपको उसके बारे में जान लेना चाहिए कि ये ग्राहकों के लिए कितना लाभकारी होता है। पैसे निवेश करने से पहले लोगो के मन में इसके लिए सवाल भी उठाते है कि ये कही धोखेबाज ना निकाले या फिर इससे कोई नुकसान ना हो परंतु mutual fund पे आप पूरा भरोसा कर सकते है। ये निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा फंड है।

Read More – 2021 में निवेश करने के लिए 5 सबसे बेहतरीन म्युचुअल फंड प्लान

Mutual fund के अन्तर्गत 5 ऐसे स्माल कैंप फंड्स है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है ये फंड छोटे छोटे नजरों में निवेश कर के बहुत लाभ कमाती है। 2020 मार्च से लेकर अभी तक इन्होने 340 फीसदी तक मुनाफा किया है। जो अपना पैसा छोटे पूंजी वाले कंपनी के शेयरों में लगते है उसे स्माल कैंप फंड्स कहते है। पहले ये फंड्स सिर्फ घाटे में का रहा था परंतु कुछ 1 साल से ये शेयर बाज़ार में शानदार रिटर्न दिया है और बहुत लाभकारी होता जा रहा है।

क्वांट स्माल कैप फंड

ये क्वांट स्माल कैंप फंड कुछ वर्षों से सभी स्माल कैप फंड से आगे रहा है। ये अपने फंड का 20 प्रतिसत सिर्फ चिकित्सा क्षेत्र में लगा देता है। ये फंड सेक्टर मार्च 2020 से अभी तक 341 प्रतिसत रिटर्न दे चुका है। क्वांट स्माल कैप फंड हेल्थकेयर , रसायन और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अधिक महत्व देता है। इस फंड के पास कुल 701 करोड़ की धन राशि है। ये जिन क्षेत्र में निवेश किया उसमे ये कामयाब रहे।

निप्पोन इंडिया स्माल कैप फंड

ये फंड 500 करोड़ रुपए से कम के बाज़ार पंजीकरण वाले कंपनी के शेयरों में ही अपना निवेश करता है। साथ ही ये आर्थिक रूप में बाजारों के शेयरों में लोन देकर मदद करती है। निप्पोन इंडिया स्माल कैप फंड 2020 मार्च से अभी तक 203 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

आपको तो पता ही होगा कि है स्मॉल कैप फंड का सबसे बड़ा फंड है। इसकी संपत्ति 15,323 से भी अधिक है। यह कई सारे कंपनियों में शेयरों में दाव लगाकर मार्केट का तेजी से मुनाफा कर रहा है। यह केमिकल, सॉफ्टवेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में अपना निवेश करते है। मार्केट की बढ़ोतरी में इसका बहुत बड़ा हिस्सा है।

कोटक स्माल कैप फंड

कोटक स्माल कैप फंड मार्केट में बहुत बहुत पैसा शेयर करता है। अगर कोई अपना पैसा mutual fund में निवेश करना चाहता है तो उनके लिए कोटक स्माल कैप फंड बहुत अच्छा है। 95 फीसदी पैसा इस फंड का शेयर बाजार में चला जाता है। पैसे को शेयर बाजार में लगने से फंड का भी फायदा होता है।ये फंड 2020 मार्च से अभी तक 198 प्रतिशत का काफी अच्छा रिटर्न दिया है। ये तेजी से बढ़ती कंपनियों में अपना पैसा लगाकर लाभार्थी बनता है। कोटक स्माल कैप फंड की पूंजी व धन कुल 4765 करोड़ है।

बिओएआई एक्सा स्माल कैप फंड

इस फंड की संपत्ति ज्यादा ना होने के कारण ये बाज़ार में ज्यादा शेयर नहीं कर पाता था परंतु 2020 मार्च से लेकर आज तक इस फंड ने 193 प्रतिशत रिटर्न देकर काफी अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। फंड के शेयरों में उतर चढ़ाव लगा रहता है परंतु आपकी कोशिश से ही ये आगे बढ़ती है और ये आज अच्छा रिटर्न्स दे पारही है। इसकी कुल संपत्ति केवल 158 करोड़ ही है। ये अपनी पूंजी रसायन और हेल्थकेयर सेक्टर में लगकर काफी मुनाफा कमा रहा है। ये फंड काफी अच्छे अच्छे कंपनियों में निवेश करके फंड का नाम ऊंचा कर रहा है।

केनरा रोबेको स्माल कैप फंड

ये फंड काफी अच्छे फाइनेंस शेयर के दाम पर बहुत ही अच्छा रिटर्न दे पा रहा है। केनरा रोबेको स्माल कैप फंड ने 2020 मार्च से अभी वर्तमान समय तक 193 फीसदी तक रिटर्न्स दिया है। इसके पास भी काफी ज्यादा संपत्ति है 1242 करोड़ की । Mutual fund के बहुत से स्माल फंड में से एक ये भी काफी अच्छा निवेशक है। छोटे छोटे और बड़ी कंपनियों में लागत लगाकर ये अद्भुत रिटर्न दे रहा है। मार्केट में पूंजी लगने से फंड का लाभ भी अधिक होता है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • ये 5 छोटे स्टॉक आपको शेयर मार्केट में करा सकते हैं बड़ा मुनाफा
  • 3 बेस्ट SIP ऑप्शन, जहां पर आप पा सकते हैं सुरक्षित और अच्छा रिटर्न
  • टॉप 5 फंड, 2 साल में पैसा कर दिया 3 गुना
  • SBI Credit Card के 11 फायदे
  • Amazon Pay ICICI Credit Card क्या है? और इसके फायदे
  • सबसे तेजी से पैसे बढ़ाने वाले 5 जबरदस्त म्युचुअल फंड स्कीम
  • दशहरा, दिवाली के पहले खरीदें ये 5 शेयर, बाद में मिल सकता है बेहतर मुनाफा
  • PPF या ELSS, किसमें निवेश करना सही विकल्प है?
  • 5 इक्विटी स्कीम जिन्होंने दिया 100 गुना से अधिक रिटर्न
  • अक्टूबर में ये 5 शेयर्स दिला सकते हैं भविष्य में बेहतर मुनाफा

Categories

  • Blog (11)
  • Business (6)
  • Insurance (7)
  • Investmant (15)
  • Loan (8)
  • Mutual Fund (12)
  • Share Market (8)
  • Trading Application (3)

Archives

  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021

Site Information

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
©2023 Trickywould | Design: Newspaperly WordPress Theme