BANK FD के बेहतरीन फायदे जो आपको जरूर मालूम होने चाहिए – आज के युग में लोग कमाने के साथ-साथ कुछ पैसे अपनी सुविधाओं और जरूरतों के लिए बचाते हैं। आज के समय में पैसा बचाना बहुत जरूरी है। हमारे भारत में पैसे सेविंग करने के लिए अलग-अलग प्रकार की संस्थाएं और योजनाएं बनाई गई हैं। इन संस्थाओं के सहायता से लोग अपने महीने की कमाई को सेव करते हैं ,ताकि उनकी मुसीबत के समय पर उनका यह सेविंग किया हुआ पैसा उनके काम आ सके। तो आइए हम जानते हैं कि बैंक एफडी के क्या-क्या फायदे होते हैं।
Bank FD क्या है
FD बैंक में जमा कराई जाने वाली वह रकम है, जिससे मनुष्य को पहले से ही तय की गई दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। मनुष्य इस रकम को तय की गई समय पर ले सकता है। वे चाहे तो इसे मासिक ,तिमाही या चलाना रूप में ले सकते है। इसके अंतर्गत FD की अवधि पूरी हो जाने पर मनुष्य को उसकी जमा रकम वापस मिल जाती है। यदि मनुष्य को किसी कारणवश पैसे की जरूरत है, तो वह अपनी FD को बीच में ही तोड़वा सकते हैं।
Read More – पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम क्या है?
FD निवेश करवाने का कोई भी उम्र निर्धारित नहीं होता है। यदि आप एक भारतीय हैं, तो आप FD में निवेश कर सकते हैं। FD मैं किसी भी प्रकार के परिवार ,कंपनी, सोसाइटी इत्यादि बिना किसी रूकावट के निवेश कर सकते हैं। FD मैं पैसे निवेश करने का निर्धारित समय होता है । जिसे मनुष्य अपनी मर्जी से चुन सकते हैं।
Bank FD के फायदे
1 – मंथली सेविंग
FD पैसा सेविंग करने का एक बहुत अच्छा साधन है। एफडी के अंतर्गत मनुष्य अपने मासिक वेतन में से कुछ पैसे सेव करता है , जिसका वे मुसीबत के समय इस्तेमाल कर सकें। एफडी कराने के बाद मनुष्य के पास यह भी मौका रहता है कि वे मैच्योरिटी से पहले भी पैसे निकाल सकता है। अलग-अलग बैंकों में इसके अलग अलग नियम होते हैं। अगर मनुष्य को किसी प्रकार की इमरजेंसी है तो वह तुरंत FD से पैसे निकाल सकता है।
2 – लोन
FD कि यह भी खासियत होती है कि मनुष्य इसके बदले लोन भी ले सकते हैं। यदि मनुष्य को किसी कारणवश पैसे की जरूरत है, तो वह अपनी एफडी बिना तोड़वाए लोन ले सकते हैं। बस मनुष्य को अपनी एफडी के मुकाबले लोन में 1 फ़ीसदी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। एफडी के अंतर्गत ब्याज दरों के बदलाव से प्रभाव नहीं पड़ता । एक बार यदि मनुष्य एफडी में निवेश कर रहा है तो उसे उसके निर्धारित किए गए ब्याज दर के आधार पर तथा समय पर उसे उसका पैसा मिल जाता हैं । यह पूरी तरीके से सुरक्षित होता है। अपने रकम को सेव करने के लिए एफडी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।
हर महीने आमदनी कैसे लें
यदि आप अपने फ्यूचर के लिए सेविंग कर रहे हैं तो एफडी पैसे सेविंग करने का एक बहुत अच्छा साधन है। और देश में ऐसे कई बैंकों द्वारा एफडी के जरिए मंथली इनकम की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अंतर्गत मनुष्य को तय की गई इनकम हर माह में उपलब्ध मिलती है। इसका यह भी फायदा होता है कि मनुष्य अपनी जमा से महीने में एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं। इस प्रकार की सुविधा को मंथली इनकम फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहा जाता है।
यह एक नॉर्मल एफडी ही होता है, लेकिन इसके अंतर्गत ब्याज क्रेडिट के मामले अलग होते हैं। आम तौर पर कुछ बैंक एफडी में तय की गई ब्याज को एक साथ निर्धारित की गई समय समाप्त होने पर देते हैं। परंतु मंथली इनकम एफडी के अंतर्गत मनुष्य को तय की गई ब्याज महीने में ही दी जाती है। जिसे हि हम मंथली इनकम टैक्स डिपॉजिट कहते हैं। परंतु इस प्रकार की सुविधा हर बैंक के लिए अलग-अलग होती हैं।
मंथली इनकम फिक्स्ड डिपॉजिट के अंतर्गत हर महीने जमाकरता के सेविंग अकाउंट में भेजा जाता है। इस प्रकार के एफडी के अंतर्गत भी लोन जैसे और कई अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। परंतु मंथली इनकम ऑप्शन लेने पर क्रेडिट होने वाला ब्याज एफडी पर सिंपल इंटरेस्ट से थोड़ा कम रहता है। भारत में ऐसे कई प्रकार के बैंक है जो आपको एफडी का ब्याज मंथली हासिल करने का सुविधा दे रहे हैं।